बीयू में नार्थ जोन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उत्तर क्षेत्रीय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह ने किया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय के द्वारा की गई l

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ.आदर्श सिंह ने  खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं ऐतिहासिक झांसी के भ्रमण व ध्यानचंद म्यूजियम देख कर झांसी झांसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया l विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय कुमार सिंह (रजिस्ट्रार) एवं प्रोफ़ेसर सुनील कुमार काव्या (डीएस डब्लू ) रहे l सभी अतिथियों का अभिवादन स्पोर्ट्स ऑफ़िसर डॉ सूरजपाल सिंह कसाना द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ प्रदीप कुमार ने किया | कार्यक्रम के दौरान प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सूर्यवंशी, डॉ रूपम सक्सेना, डॉ सौरभ सविता, धीरेन्द्र सिंह यादव (प्रशासनिक अधिकारी ) व अनुपम राजपूत (प्रधान सहायक ) मंच पर उपस्थित रहे हैं l

आज की प्रतियोगिता के प्रथम राउंड का पहला मैच एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सटी श्रीनगर बनाम दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी 4 अंकों के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया l दूसरा मैच पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बनाम आइजी यू मीरपुर के बीच खेला गया जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ चार अंकों के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया l तीसरा मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र बनाम हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सटी शिमला 4 अंकों के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया l पाँचवा मैच यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू बनाम महार्षि
दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के बीच खेला गया जिसमें महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी चार अंकों के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया l छठा मैच महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड यूनिवर्सटी बरेली बनाम बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी 4 अंकों के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया l

निर्णायक मंडल में मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल ऑर्बिटर कविता पटेल, ऑर्बिटर आनंद सिंह सीनियर, नेशनल ऑर्बिटर एकता सिंह, एवं दीपक विश्वकर्मा उपस्थित रहे l
9 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरा एवं चौथा राउंड प्रारंभ किए जाएंगे l