झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रीडिवेलपमेंट के अंतर्गत चल रहे कार्य के तहत उपरिगामी पुल के गर्डर लांचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 5, 6, 7 अप्रैल को 14:00 से 15:30 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों को रि-शिड्यूल एवं नियंत्रित कर निम्नवत संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है :

शोर्ट टर्मिनेशन / ओरिजिनेशन :

  • गाडी संख्या 01888/01889 इटावा-ग्वालियर-भिंड को उक्त अवधि में ग्वालियर से बिरलानगर के मध्य रद्द रहेगी तथा यह गाडी बिरलानगर से संचालित की जाएगी |
  • गाडी संख्या 16031 मद्रास-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24 को मंडल में 50 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24, 06.04.24 तथा दिनांक 07.04.24 को मंडल में 30 से 55 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24, 06.04.24 तथा 07.04.24 को मंडल में 50 से 60 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24, 06.04.24 तथा 07.04.24 को मंडल में 50 से 60 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 12687 मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24 को मंडल में 45 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 12279 झाँसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 05.04.24, 06.04.24 तथा 07.04.24 को मंडल में 20 से 45 मिनट विलंबित रहेगी |
  • गाडी संख्या 16317 कन्याकुमारी-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस, उक्त कार्य के कारण 07.04.24 को मंडल में 50 मिनट विलंबित रहेगी |