झांसी । विधि विभाग, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी के छात्र-छात्राओं ने झांसी के ग्राम आरी, उन्नाव बालाजी रोड, थाना सीपरी बाजार के ग्राम वासियों को विधिक साक्षरता शिविर के दौरान विधिक जानकारियों से अवगत कराया, जिसके अन्तर्गत दीवानी, फौजदारी, राजस्व सम्बन्धित कानून की जानकारी दी साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और समाधान सुझाया।

इस दौरान लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान की आवश्यकता और शक्ति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। तत्पश्चात श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन का भ्रमण किया, जहां पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन असि० प्रो० अजीत गुप्ता ने व आभार ज्ञापन डॉ० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एस०के० राय, विधि विभागाध्यक्ष प्रो० एल०सी० साहू, विशिष्ट अतिथि नीलम राघवेन्द्र सिंह तोमर, मुख्य अतिथि डॉ० सत्येन्द्र सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० डी०पी० गुप्ता, असि० प्रो० अजय कुमार प्रजापति, संजीव शेखर सिंह, आदित्य कुमार सिंह, राधिका सिंह, विकास कटियार सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।