झांसी। भारतीय रेलवे यातायात (IRTS) सेवा के 2010 बैच के अधिकारी अमन वर्मा द्वारा उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पद भार गुरुवार को ग्रहण किया l
श्री वर्मा झांसी मंडल आने से पूर्व आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर आसीन रहे | उनकी प्रथम पोस्टिंग सहायक वाणिज्य प्रबंधक टूंडला के पद पर आगरा मंडल में हुई थी इसके पश्चात उन्होंने मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा मंडल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर विशेष अनुभव अर्जित किया है |
श्री वर्मा एक तेज तर्रार ऑफिसर के साथ लेखन प्रतिभा के धनी है इनके द्वारा कई किताबें लिखी गई है जिसमें इश्क-ए-शहादत कृति के लिए श्री वर्मा को रेलवे बोर्ड द्वारा प्रेमचंद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है l इनके द्वारा रचित अन्य पुस्तकों में टूंडला शहर पर आधारित हम ख़्वाब, महान क्रांतिवीर चन्द्र शेखर आज़ाद की जीवनी पर आधारित पुस्तक इश्क-ए-शहादत, प्रयागराज शहर पर आधारित फीनिक्स, काव्य संग्रह जिजीविषा, क्रांतिदूत सहित हिंदी साहित्य के आकाश सम्मिलित हैं |
उल्लेखनीय है कि इन्होंने यह पद निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी से ग्रहण किया l श्री  त्रिपाठी अपना कार्यकाल पूरा करने के पश्चात अब प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पदस्थापित होने जा रहे हैं l