झांसी। जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलारी चौराहे के समीप बने ड्रीम कैफे रेस्टोरेंट में दर्जन भर दबंग युवकों ने किसी बात पर विवाद होने पर लाठी डंडों से तोड़फोड़ की, रोकने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को भी मारपीट की ओर गुल्लक से रुपए लूट कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर रेस्टोरेंट संचालक के साथ भाजपा नेता अंचल अड़जरिया थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की।

कोतवाली क्षेत्र के पुरानी नहाई निवासी अर्पित शर्मा ने सीपरी थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसका सीपरी बाजार में जेकब स्कूल के पास ड्रीम कैफे के नाम से रेस्टोरेंट है। गुरुवार की शाम को वह घर खाना खाने गया था तभी करीब एक दर्जन दबंग युवक हाथों में लाठी डंडा लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। जब स्टाफ ने उन्हें रोका तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई करते हुए गुल्लक से रुपए लूटे व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जब इस घटना की जानकारी भाजपा नेता अंचल अरजरिया को मिली तो वह पीड़ित के साथ थाना सीपरी बाजार पहुंचे और पुलिस से दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। सीपरी पुलिस ने उन्हे कार्यवाही का आश्वासन देते हुए दबंगों की धरपकड़ शुरू कर दी है।