-, चोरी की केबिल, आरी बरामद

झांसी। 25 अप्रैल को 2.10 बजे डीआरएम झांसी कार्यालय के पीछे स्थित एसएसई सिग्नल के स्टोर से केबिल बंडलों में से केबिल काट कर चोरी करते हुए दो बदमाशों को रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई टीम व डिटेक्टिव बिंग झांसी टीम ने गिरफ्तार कर चोरित रेलवे सम्पत्ति बरामद कर ली। इसमें 12 कोर ×1.5 स्क्वायर एमएम की लगभग 48 मीटर लंबी एक केबल एवं 12 कोर ×1.5 स्क्वायर एमएम की लगभग 46 मीटर लंबी एक केबल शामिल हैं। आरोपियों के पास से हेक्सा ब्लेड (लोहे काटने वाली आरी भी पकड़ी गई।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शंकर रायकवार पुत्र धनीराम रायकवार निवासी- किला के पास, बड़ी मस्जिद के बगल में तालाब के पास तालबेहट थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश व चंदन रायकवार पुत्र लालजी रायकवार निवासी अत्री गार्डन गेट नंबर 2 के पास लहर की देवी अवधेश के मकान में किराए से थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उत्तर प्रदेश है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन रे.सु.ब. पोस्ट पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई टीम – उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार,  सहायक उपनिरीक्षक शशि भूषण मिश्र, प्र.आ. अतुल कुमार सिंह CPD टीम, आ. विजय शर्मा, साहिल कुमार। डिटेक्टिव बिंग झांसी टीम के स.उ.नि. जय प्रकाश यादव, प्र.आ. विजय बहादुर शामिल रहे।