भोपाल (मप्र)। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई से लेकर गोरखपुर के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू हो रही है। यह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर भी रुकेगी। कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन नंबर : 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी : 16 मई से 30 मई तक हर सोमवार। प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे।

ट्रेन नंबर : 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलेगी : 18 र्मइ से 1 जून तक हर बुधवार। प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे।

हॉल्ट : कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।