ओरछा। श्री राम महोत्सव में विद्यार्थी वर्ग प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ वीरेंद्र खटीक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने किया। इस अवसर पर विश्व की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ.उमाकांतानंद सरस्वती महाराज, फिल्म अभिनेता राज मुराद व धर्मपत्नी शाहरुख मुराद, आयोजक राजा बुंदेला, धर्मपत्नी अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी को रामचरितमानस और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। तदोपरांत राम बिथिका का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र खटीक ने कहा ओरछा में हो रहा यह अद्भुत आयोजन है। ऐसा आयोजन निरंतर होना चाहिए, राम की महिमा जन जन तक पहुंचे राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। इस समरोह में डॉ राम शंकर भर्ती, डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ नईम, डॉ पुनीत विसरिया, डॉ आश्रय सिंह उरई, डॉ नीति शास्त्री, ज्ञानस्थली की प्रबंधिका अर्चना गुप्ता,प्रदीप पांडेय, सत्यार्थी, जगदीश शिवहरे महोबा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी का आभार राम बुंदेला सचिव, रूद्राणी कला ग्राम मीडिया प्रभारी ने व्यक्त किया।