झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज व विशिष्ट अतिथि हरवंश लाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने पूर्व शिक्षक वरिष्ठ कांग्रेसी पन्नालाल चौधरी का शॉल पहनाकर सम्मान किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजेन्द्र व्यास ने कहा कि संत रविदासजी ने समाज के दबे कुचले लोगेां के लिये प्रेरणास्रोत बनने का काम किया है। उनके आदर्शों और मूल्यों पर चलकर सामाजिक एकता को मजबूत किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि हरवंश लाल ने कहा कि संत रविदास का दिल्ली में तुगलुकाबाद में मंदिर तोडऩे का कार्य भाजपा ने किया और उसको बचाने के लिये पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने कोर्ट में आगे रह कर कार्यवाही की और उस ६०० वर्ष पुराने मंदिर के लिये संघर्ष किया और कोर्ट में जीत प्राप्त की। अध्यक्षता करते हुए अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि संत रविदास की विचारधारा अनंतकाल तक अमिट रहेगी। उन्होंने जीवनभर समाज में फैली कुरीतियों का अंत के लिये काम किया।
कार्यक्रम में भगवती शरण सोनी, जे.के. दोहरे, दीपक शिवहरे, अफसर खान, राजकुमार यादव, अभिष दीक्षित, राकेश अमरया, पुनीत कुमार, अमीर चंद आर्य, सूरज वर्मा, निर्मल कुमार, योगेन्द्र कुशवाहा, प्रघ्मुन सिंह, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सागर पाल, रामनिवास दंागी, रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन शम्भू सेन ने व आभार मुन्नी अहिरवार महिला शहर अध्यक्ष ने व्यक्त किया।