Oplus_16908288

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो नेताओं को अनुशासन तोड़ने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है जिसमें झांसी में बबीना विधानसभा के भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा भी एक हैं।

दरअसल, झांसी स्टेशन पर 19 जून 2025 को दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। आरोप है कि विधायक राजीव सिंह पारीछा, अपनी पत्नी और बेटे के साथ ट्रेन के एक्जक्यूटिव क्लास कोच में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान सीट बदलने को लेकर एक यात्री से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि यात्री के विंडो सीट न देने पर झांसी में विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। हालांकि विधायक ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि यात्री ने उनके परिवार के सामने अभद्रता की थी, उन्होंने मारपीट की बात नकारी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से विधायक राजीव सिंह पारीछा को नोटिस जारी किया गया है। इनसे 7 दिन में प्रकरण पर जवाब मांगा गया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त रुख अपनाया है।

विधायक से सात दिनों के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है। महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल का कहना है कि जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। इन घटनाओं ने भाजपा के आंतरिक अनुशासन और नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।