झांसी। साहू समाज की अराध्य भक्त शिरोमणि कर्माबाई की जंयती भक्ति भाव के साथ विविध स्थानों पर मनायी गयी। कोरोना वायरस के प्रकोप व प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए इस बार कर्माबाई जयंती पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थिगित कर दिया गया।
साहू समाज मंदिर बड़ागांव गेट अंदर व कर्मा चौक स्टेशन रोड पर भक्त शिरोमणि कर्माबाई की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। भक्त शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खिचड़ी भोग का वितरण किया गया और सभी वर्गों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुये प्रधानमंत्री के सम्बोधन को ध्यान में रखते हुये २२ मार्च रविवार को सुबह ७ से रात ९ बजे तक जनता कफ्र्यू का पालन करें। इस मौके पर हरभजन साहू, जगदीश साहू, जिला साहू समाज झांसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, महामंत्री सतीश साहू, विशिष्ट उपाध्यक्ष डा. आदित्य साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिथलेश साहू, वीरू साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू साहू, अविनाश साहू, मुरारी साहू संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष आकाश साहू, घनश्याम साहू, विक्की साहू, इन्द्रमोहन साहू, अभिषेक साहू, सौरभ साहू, संतोष साहू अध्यक्ष व्यापार मण्डल सीपरी बाजार, बालरूप साहू पार्षद, नारायण दास साहू, सोनू साहू, कैलाश साहू पूर्व विधायक, विजय साहू, बनमाली साहू, गनपत साहू, सुरेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष, महेश साहू नगरा अध्यक्ष, मुन्ना मास्टर, बृजेश साहू, रवि साहू, विनोद साहू, सुरेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार चन्द्रशेखर साहू एडवोकेट द्वारा किया गया।
इसी प्रकार कर्मा सेना ने जीतू साहू के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन रोड स्थित मां कर्माबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अध्यक्षता अरूण जिजौरिया ने की। इस मौके पर सुरेन्द्र धमेले आशीष कुमार,आशीष ताम्रकार, प्रशांत साहू, केके साहू, सिद्घार्थ सोनी, सर्वेश चतुर्वेदी, सौरभ गौतम, सुमित वर्मा, ईशा रजौतिया, अंजली, दिव्या सोनी, नित्या सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।