झांसी। आरपीएफ झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, उ.नि मुलायम सिंह यादव व हमराह स्टाफ द्वारा करारी रेलवे स्टेशन के पास बसे गाँव अम्बाबाय में जगह-जगह ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए इकठ्ठा किया गया व समझाया गया कि रेलवे लाइन के किनारे बच्चों का खेलना व ट्रेनों पर पत्थर फैंकना, जानवरों का चराना, समपार फाटक पार करते समय गेट मेन से बदतमीजी करना, रेलवे कर्मचारियों के कार्य मे बाधा डालना, रेलवे उपकरणों जैसे सिग्नल, तार, OHE इत्यादि के साथ छेड़खानी करना आदि दंडनीय अपराध हैं। इसके अतिरिक्त सभी को रेलवे समपार फाटक पार करते समय, यात्रा करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में बखूबी समझाया गया। रेलवे हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 182 के उपयोगों के बारे में जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण बचाव संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया।