Oplus_131072

झांसी। बुंदेलखंड पृथक राज्य आंदोलन के प्रणेता एवं बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी कीर्तिशेष शंकरलाल मेहरोत्रा की पुण्यतिथि सुंदर भवन झांसी में आज मनाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट जनों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनके लोकोपकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री मेहरोत्रा ने जीवन पर्यंत बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई लड़ी और इस आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राज्य निर्माण का उनका सपना एक दिन साकार जरूर होगा।

इस अवसर पर मुकुंद मेहरोत्रा, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, दिनेश भार्गव, अरविंद मेहरोत्रा ‘अन्नू ‘, अतिमा मेहरोत्रा, अनुनय अग्रवाल, देवांश सेठ आदि ने विचार व्यक्त किए। आभार संचित मेहरोत्रा ने व्यक्त किया।