झांसी। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर भागवताचार्य महंत मदन मोहन दास ने कहा कि सहनशीलता मानव जीवन का आभूषण है। आज के समय में लोगों में सहनशीलता की कमी देखी जा रही है। इस कारण घर-परिवारों में झगड़े बढ़ते जा रहे है। कोई किसी की सुनने का तैयार नही है। इस के लिये हमें युवा पीड़ी को अच्छे संस्कार देने का जरूरत है।
न्यू रायगंज सीपरी बाजार प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में शुक्रवार को भागवताचार्य ने अजामिल प्रसंग, नृसिंह अवतार प्रसंग को बड़ी खूबसूरती से सभी के सामने रखा। महंत श्री ने कहा कि हरि नाम जपने से सब काम बन जाते है। भगवान में विश्वास, प्रभु की भक्ति से जीवन धन्य हो जाता है। सांसरिक रिश्तों से कहीं ज्यादा बेहतर होता है प्रभु में मन लगाना। संगीतमय भजनों पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य भी किया। आरती सदर विधायक रवि शर्मा, मुख्य परीक्षत डॉक्टर वंदना अवस्थी-रामकुमार शुक्ला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, महामंत्री विहिप अंचल अडज़ारिया ने की। इस मौके पर श्रीराम बिलगैंयां, पार्षद कन्हैया कपूर, अरविंद वशिष्ठ, सोनू श्रीवास्तव, अनिल सेंगर, गुण्डन परमार, शंभू सेन, मनीष पाठक आदि उपस्थित रहे।