Jhansi.  बेसिक शिक्षा में क्षेत्र में गत कई वर्षों  से महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा झांसी  रेलवे एरिया में संचालित गाँधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल तथा रानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल में संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 12 अप्रैल को अंक पत्रों का वितरण किया गया।

  महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल की अध्यक्षा रेनू गौतम द्वारा विभिन्न कक्षाओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिये कहा। इस अवसर पर संग्ठन की सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा जया मिश्रा, विद्यालयों इंचार्ज  क्रमशः गौरी यादव व  मनुश्री तथा सुमन शर्मा, गीता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

      कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों  की प्रधानाचार्याओं द्वारा नये विद्यालय में एडमिशन हेतु पूर्ण जानकारी दी गई तथा बताया गया कि विद्यालय प्रबन्धन बहुत ही कम शुल्क में बच्चों को विगत कई वर्षो से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है । विद्यालय में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल-कूद आदि सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।