बेतवा नर्सरी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बेस्ट स्टूडेण्ट अवार्ड दिया व जागरुक अभिभावक सम्मानित 

झांसी। महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवेे, झांसी द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1965 से संचालित बेतवा नर्सरी स्कूल में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू गौतम अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, झाँसी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के मिक्स डांस, माँ पर आधारित नृत्य, जल ही जीवन एवं आज की शिक्षा प्रणाली पर अधारित नाटय रूपान्तरण ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट स्टूडेण्ट का अवार्ड तथा प्रत्येक कक्षा से जागरूक अभिभावक को भी सम्मानित किया गया।

इस बार वार्षिकोत्सव पर पहली बार एल्युमिनाए मीट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अन्त में अध्यक्षा रेनू गौतम ने बच्चों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की तथा अपनी स्पीच में अनुरोध किया कि अभिभावक बच्चों को छोटी आयु से ही समाज में प्रचलित समस्याओं के बारे में जागरूक बनायें । उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में ए.डी.आर.एम./इन्फ्रा विवेक मिश्रा, ए.डी.आर.एम./परिचालन अतुल कनौजिया, सी.डब्ल्यू.एम./सी.एम.एल.आर. दीपक निगम, सी.डब्ल्यू.एम./बैगन रिपेयर वर्कशॉप आर. डी. मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इंचार्ज डॉ सुरेंद्र नाथ, सी पी एम / RVNL के.के.तलरेजा, महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा गुजंन निगम, अनीता मौर्या, सारिका उन्नति, सविता शुक्ला, डॉ. शशि नाथ, पूनम तलरेजा, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा गौरी यादव, सह-सचिव प्रियंका गुप्ता एवं स्कूल इंचार्ज माधुरी सिंह, एवं सुमन, मनुश्री, सारिका तिवारी एवं अन्य रेलवे अधिकारी गण उपस्थित रहें। संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या बबीता दत्ता द्वारा किया गया।