झांसी। आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी रैंक सेरेमनी का आयोजन 32 वीं बालिका वाहिनी, झांसी के सीओ कर्नल सोमवीर दवास के मुख्य आतिथ्य एवं सूबेदार सोहनलाल व जीसीआई रश्मी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका नायक ने की।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की पलक, अंजली, सोनम यादव, किमी सेन, मुस्कान राजा, तनिष्का वर्मा, नेहा साहू, शिम्पल यादव ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात एनसीसी रैंक सेरेमनी हेतु मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्या ने अंडर ऑफिसर रैंक अंशिका गुप्ता को प्रदान की तथा सार्जेंट रैंक सिंपल यादव को दी , कॉरपोरल रैंक निधि ठाकुर, अमरीन शेख , शिवानी राजा परमार को प्रदान की तथा लांस कॉरपोरल रैंक सपना सेन , मुस्कान रजक , रुकमणी विश्वकर्मा, राखी यादव, मनीषा यादव , पलक भोपाल मलिक को दी गई।

मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सेना में शामिल होने एवं देश सेवा हेतु एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं विशिष्ट अतिथि ने छात्राओ को एनसीसी में शामिल होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपनी छात्राओं को देश सेवा एवं अनुशासन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की संयोजक एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शारदा सिंह ने एनसीसी की छात्राओ को उपलब्धियां गिनाई। संचालन एनसीसी कैडेट श्रृष्टि मिश्रा ने किया । आभार एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शारदा सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्राएं एवं कार्मिक उपस्थित रहे।