झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील कुमार काबिया को उनके द्वारा आतिथ्य उद्योग से सम्बन्धित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय समर्पण, चुनौतियों को उल्लेखनीय उपलब्धियों में बदलने व गुणवत्तापूर्ण शोध में उत्कृष्ट योगदान के लिए एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स द्वारा नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ए.एच.पी. एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि ए.एच.पी. अर्थात एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स भारत मे आतिथ्य उद्योग से जुड़े पेशेवरों का ख्यातिलब्ध संगठन है। प्रो० काबिया की अनुपस्थिति में यह सम्मान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आईटीएचएम के डॉ० संजय निभोरिया द्वारा प्राप्त किया गया। इस सम्मान के उपरांत प्रो० काबिया को कुलपति प्रो० मुकेश पांडेय, कुलसचिव विनय सिंह, वित्ताधिकारी वसी मोहम्मद सहित विभाग के प्रो० अपर्णा राज, प्रो देवेश निगम, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ जीके श्रीनिवासन, डॉ सुधीर द्विवेदी, डॉ प्रणव भार्गव, निशांत पुरवार, हेमंत चंद्रा, अभिषेक जोशी, रमेश चंद्रा, आशीष सेठ, जयकिशन पुरोहित, मेधा जयसवाल, आस्था सिंह, अंकुर चाचरा, आयुष सक्सेना, केतन भट्ट, मुकुल खरे, सत्या चौधरी, अर्पिता मिश्रा आदि द्वारा बधाई व शुभकामनायें दी गई।