एनसीआरएमयू ने 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा
झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल मंत्री कॉ आरएन यादव के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से 1. मंडलीय चिकित्सालय को पूर्ण रूप से केंद्रीयकृत वातानुकूलित किया जाय 2. मंडलीय चिकित्सालय में रेडियोलोजिस्ट व अल्ट्रासाउंड मशीन की अविलंब व्यवस्था की जाए 3. मंडलीय चिकित्सालय में स्किन, दांत, न्यूरो जैसे विशेषज्ञ की कमी दूर की जाय 4. झांसी मंडल रेल चिकित्सालय में लंबे समय से पदस्थ चिकित्सक का रोटेशन के आधार पर स्थानांतरण किया जाय और जिनके स्थानांतरण के आदेश हो चुके हैं उन्हें अविलंब कार्यमुक्त किया जाय 5. झांसी मंडल की पश्चिम रेल कॉलोनी में लगभग 2100 क्वार्टर हैं जिनके रखरखाव के लिए एस एस ई ईस्ट एवम् वेस्ट कार्यालय में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है जिससे मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है कॉलोनी की नालियां टूटी पड़ी है जिस वजह से नालियों का गंदा पानी आवासों के अंदर घुस रहा है 7. डीजल शेड/ए सी सैड के कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस नहीं दिया जा रहा है जब कि रेलवे के कई शैडों जैसे गोंडा, बोकारो, इटारसी, कानपुर तथा अन्य रेलवे के लोको मरम्मत एवम् अनुरक्षण के पर्यवेक्षक को तथा कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस का भुगतान 5000/- प्रतिवर्ष किया जा रहा है डीजल/ए सी शैड के कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस का भुगतान शीघ्र दिलाया जाय इसकी फ़ाइल प्रदान वित्त सलाहकार के कार्यालय में लंबित है 8. झांसी मंडल के इंजीनियरिंग गेटों पर गेटमैन के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं जिससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है गेटों पर गेटमैन की सुरक्षा व्यवस्था की उचित व्यवस्था की जाए 9. झांसी मंडल के गेटों पर गेटमैन से 12 घंटे की ड्यूटी कराई जाती है और केवल 1 रेस्ट दिया जाता है गेटमैन से 8 घंटे की ड्यूटी कराई जाय 10. झांसी बीना खण्ड में लगभग 1500 कर्मचारी निवासरत हैं ललितपुर आदर्श स्टेशन की श्रेणी में होने के बावजूद उनके परिवारों के उपयोग हेतु कोई सामुदायिक भवन या कम्यूनिटी हाल नहीं है ललितपुर में अविलंब सामुदायिक भवन या कम्यूनिटी हाल का निर्माण कराया जाए 11. ट्रैकमैन से आज भी ब्रिटिशकाल की तरह कार्य कराया जाता है मैनुएल में भी कार्य संबंधी कोई जिक्र नहीं है एक ट्रैकमैन को सुपरवाइजर द्वारा जो कह दिया जाता है वही कार्य करना होता है नहीं कर पाने पर एबसेंट की धमकी दी जाती है जबकि लगातार ट्रेनों की रफ्तार एवम् संख्या बढ़ती जा रही है और ट्रैकमैन की संख्या कम होती जा रही है जिस कारण ट्रैकमैन से मानसिक दबाव में रहकर कार्य कराया जा रहा है और कई ट्रैकमैन साथी रन ओवर हो चुके हैं। उक्त मांगों पर महाप्रबंधक ने मंडल मंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा की और शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधि मंडल में कॉ अशोक त्रिपाठी, जसवंत सिंह, भावेश, लोकेश, बृज मोहन सिंह, अरुण दीक्षित, राज कुमार शर्मा दीपक शिंदे आदि शामिल रहे।
एनसीआरईएस ने मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ द्वारा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए निम्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की इस दौरान झांसी मंडल में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में स्नातक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद आश्रितों को 2800 ग्रेड पे में पद रिक्त ना होने की बात कहकर 1900 ग्रेड पे में नौकरी लेने के लिए विवश किया जा रहा है हालांकि वाणिज्य विभाग में ढेरों रिक्तियां है लेकिन झांसी मंडल में किसी भी आश्रित को वाणिज्य विभाग में नौकरी नहीं दी जा रही है जबक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के ही प्रयागराज मंडल एवं आगरा मंडल में वाणिज्य विभाग में अनुकंपा आधार पर नियुक्त किया जा रहा है साथ ही महिला आश्रितों को अनुकंपा आधार पर लिपिक संवर्ग में नहीं लिया जा रहा है झांसी मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए पात्र कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों को यह लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है जबकि वे शीघ्र सेवानिवृत्त होने की कगार पर है। संघ झांसी का अनुरोध है कि उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए साथ ही साथ वर्कशॉप झांसी में बायोमेट्रिक प्रणाली से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है उसे अविलंब रोका जाए क्योंकि कोविड का नया वैरीअंट ओमी क्रोन का प्रकोप चरम पर है। एनसीआरईएस के मंडल उपाध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल सहायक सचिव उमर खान, वर्कशॉप शाखा के सचिव इंद्र विजय सिंह, स्टोर एवं लेखा विभाग के सचिव संजीव नायक एवं घनश्याम श्रीवास, रवींद्र श्रीवास्तव, सुरेश मीणा रमाकांत शर्मा नीरज दुबे, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
UMRKS ने 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ झांसी मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता के नेतृत्व में जीएम को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत कर्मचारियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने या यूनिफॉर्म भत्ता देने, MACP योजना के अंतर्गत रनिंग कर्मचारियों को वित्तीय उन्नयन का लाभ देने, वेतन से हो रही जबरन वसूली पर रोक लगाने, कारखाना के रसायन एवं धातु कर्म प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने, ई-पीटीओ पर समान ट्रेन में दिनांक परिवर्तन एवं समान दिनांक में ट्रेन परिवर्तन का विकल्प देने, ई पास पर ट्रेन में टीटीई द्वारा मार्क करने पर यात्रा की अनुमति देने, पारस्परिक स्थानांतरण या स्वयं की प्रार्थना पर स्थानांतरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने, कोविड19 की प्रथम लहर के समय अवकाश संबंधी विषय में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित स्पेशल कैजुअल लीव को स्वीकृत करने, लाइन बॉक्स को हटाने से पूर्व UMRKS द्वारा प्रेषित सुझवों पर विचार करने , सहायक लोको पायलट से गार्ड का कार्य नहीं करवाने संबंधी मुद्दे शामिल हैं। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से मार्गदर्शक अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, संगठन मंत्री सी के चतुर्वेदी, मंडल मंत्री ए के शुक्ला, बीएमएस जिला उपाध्यक्ष सत्यव्रत आर्य, विवेक कुणाल, संजीव वर्मा , पप्पू राम सहाय, दया निधि मिश्रा ,धीरेंद्र कुशवाहा, सतीश कुमार, हरिशंकर अनुरागी, सुनील रजक, संतोष राठौर आदि उपस्थित रहे।














