झांसी। झांसी के शिवाजी नगर में रहने वाले बॉडी बिल्डर कृष्णा पटेल ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है, जहां अब उन्हें मुंबई में आयोजित स्वाभिमान एक्सीलेंट अवार्ड-2023 शो में पूरे महाराष्ट्र में बेस्ट कोच ऑफ दि ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया।
दिल्ली काउंसिल फॉर वेलफेयर ऑफ स्पोर्ट्समेन द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले स्वाभिमान एक्सीलेंस अवार्ड के चौथे एडीशन का आयोजन इस बार मुंबई के यशवंतराव चौहान सेंटर में किया गया, जिसमें बेस्ट कोच के लिए पूरे महाराष्ट्र से 11 बॉडी बिल्डर्स का नॉमिनेशन किया गया, और आखिर में झांसी के लाल कृष्णा पटेल को बेस्ट कोच ऑफ दि ईयर के खिताब से नवाजा गया। जिस पर डीसीडब्लूएस के प्रेसीडेंट तिलकराज मलिक समेत अन्य राजनैतिक हस्तियों द्वारा उन्हें शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, झांसी के कृष्णा पटेल 2016 में हांगकांग में आयोजित मिस्टर ओलंपिया एशिया बॉडी शो में भारत के लिए मैडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। साथ ही वह मायानगरी मुंबई में रहकर कई बड़ी फिल्मी हस्तियों व बिजनेसमैन लोगों को पर्सनल ट्रेनिंग देते रहते हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए भी खिलाडिय़ों को पर्सनल ट्रेनिंग देकर उन्हें बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए तैयार करते हैं। जून में दिल्ली में आयोजित हुए एशिया के सबसे बड़े बॉडी बिल्डिंग शो में उनके एक स्टूडेंट वरदान मल्होत्रा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिस कारण ही स्वाभिमान अवार्ड शो में कृष्णा पटेल को इस बड़े सम्मान से नवाजा गया है। जिससे कृष्णा के परिवार व उनको चाहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।










