स्क्रैप द्वारा निर्मित आकार व बगीचों को सराहा, टीम का किया उत्साहवर्धन
झांसी । केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा शुक्रवार को वैगन मरम्मत कारखाना झांसी का निरीक्षण किया और कारखाने की विभिन्न मशीनों व उपकरणों मुख्यतः wagon manipulator की कार्य प्रणाली को समझा।
उन्होंने heritage garden में स्क्रैप द्वारा निर्मित सजीव आकार इमारतें जैसे कि ताजमहल, इण्डिया गेट, ग्लोब, गेटवे ऑफ इण्डिया, कुतुब मिनार, संग्रालय, हेरीटेज गैलरी आदि का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की। स्क्रैप हटाकर निर्मित बगीचों की भी उन्होंने सराहा। उन्हें बताया गया कि यह सभी कारखाने के कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं द्वारा श्रमदान कर निर्मित की गई हैं। स्क्रैप द्वारा निर्मित उक्त इमारतों व बगीचों के निर्माण के मार्गदर्शक पूर्व मुख्य कारखाना प्रबन्धक व वर्तमान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आर.डी. मौर्या की प्रशंसा करते हुये केंद्रीय मन्त्री ने यह आश्वासन दिया कि वह रेल मन्त्री से बात कर उनको व उनकी समस्त टीम को प्रशस्ति पत्र दिलवाने का आग्रह करेंगे ताकि उनका उत्साह बढ़े व युवा पीढ़ी भी प्रेरित होकर इस महत्वपूर्ण पहल में तहदिल से अपना योगदान दे सके।
तत्पश्चात् आयोजित सभा में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे innovative कार्यों व पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाये जा रहे कदम की सराहना की व सभी को आगे भी इसी प्रकार अच्छे कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक आर.के. जाटव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) आर.डी. मौर्या, उप मुख्य यांत्रिक इंजी. गौरव, ऋषि राज, एस. के. मिश्रा, उत्पादन इंजी. भानु प्रताप सिंह, कार्य प्रबन्धक लक्ष्मन प्रसाद, सहायक कार्य प्रबन्धक अनिल अवस्थी, ए.सी.एम.टी. अजय कुमार वाकनकर आदि अधिकारी व पर्यवेक्षक मौजूद रहे। सभा का संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया।













