मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत विशाल जन-जागरूकता रैली में 05 विद्यालयों की 250 से अधिक छात्राएँ, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी, प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद्, महिला थाना प्रभारी, महिला आरक्षीगण आदि द्वारा किया गया प्रतिभाग
झांसी । नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति के पाँचवे चरण, मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत झाँसी पुलिस द्वारा विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (नोडल अधिकारी मिशन शक्ति) द्वारा हरी झंडी दिखाकर हैली को रवाना किया गया।
जन-जागरूकता रैली का प्रारंभ रिजर्व पुलिस लाइन के महिला थाना गेट से प्रारंभ होकर बीकेडी चौराहे पर समाप्त हुई। इसमें पाँच विद्यालयों की 250 से अधिक छात्राएँ, श्रीमती स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सदर (सहायक नोडल अधिकारी मिशन शक्ति), प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ. नीति शास्त्री, महिला थाना प्रभारी, विभिन्न थानों की महिला आरक्षीगण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं/बच्चों के लिए लक्षित विभिन्न योजनाओं, साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा -1930, 112, 1090, 181, 108,