नवरत्न तेल व जेल मास्क पर 50-50 हजार जुर्माना, गैस एजेंसी व धर्म कांटा में भी मिली गड़बड़ियां 

उपभोक्ताओं के हित में बांट माप टीम द्वारा मुख्य बड़े प्रतिष्ठानों / कम्पनियों की जांच कर कार्रवाई 

झांसी। बरिष्ठ निरीक्षक, विधिक रूप विज्ञान (बांट-माप) डी०सी गुप्ता ने उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-2026 अप्रैल 2025 से अब तक बरिष्ठ निरीक्षक, विधिक रूप विज्ञान (बांट-माप) डी०सी गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य बड़े प्रतिष्ठानों / कम्पनियों की जांच की गई । जांच में पायी गई कमियों के कारण संबंधित धाराओं में चालान व जुर्माना लगाया गया।

इस जांच में इमामी लि० इमामी टावर कोलकाता नवरत्न आयुर्वेदिक तेल पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं पाये जाने पर 500000 (पचास हजार रुपये) का जुर्माना लगाया गया।

कांसियस केमिस्ट, गुड कर्मा, गुड़गाँव, हरियाणा Gel Mask (जेल मास्क) पर आवश्यक घोषणाएं अंकित नहीं पाए जाने पर जुर्माना 50000 (पचास हजार रुपए) लगाया गया।

सिटीकार्ट स्टोर्स प्रा० लि० निकट कलेक्ट्रेट, झांसी की वेडशीट की चौड़ाई में कभी पाई गई व घोषणाएँ अंकित नहीं जाने पर चालान कर दिया।

राज गैस एजेंसी पाली पहाड़ी लेती मे० जमना गैस सर्विस, करगुंवाजी पर 10000+10000=20000 जुर्माना लगाया गया।

मे० वर्धमान धर्म कांटा वी. के. डी. चौराहा, झांसी, मे० विनय धर्मकांटा, अतिया तालाब, झांसी, में लवकुश धर्मकांटा, गणेश चौराहा, झांसी, श्रीमन नारायण धर्मकांटा, भगवंतपुरा, झांसी, में तिरुपति बालाजी धर्म कांटा, दिगारा बाईपास झांसी, मो हज़रत सदन शाह धर्मकांटा निकर बस स्टैंड झांसी में अनियमितता मिलने पर चालान किया गया।

मे वन्दना स्वीटस प्रो अशोक अग्रवाल, इलाइट चौराहा झांसी, मिठाई पैकेट पर आवश्यक घोषणाएं अंकित नहीं पाई जाने पर चालान किया गया, में छोटी गैस एजेंसी, गुरसरांय झांसी, रिलाइंस रिटेल लि स्मार्ट प्वाइंट मऊरानीपुर पर 100000, सिटी कार्ट स्टोर्स प्रालि गुरसराय पर चालान 250000 रुपए किया गया।

इन बड़े प्रतिष्ठानों के अलावा मिठाई सहित अन्य घटतौली के 9 मामले भी दर्ज किए गए। अब तक कुल 243 चालान किये गये तथा कुल 633500 जुर्माना जमा कराया गया । इस तरह लगातार उपभोक्ता हित में कार्य किया जा रहा है। बांट माप विभाग द्वारा जांच पड़ताल व कारवाई लगातार जारी है।

सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि उनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे माप-तौल उपकरणों का बांट माप विभाग द्वारा सत्यापन/मुद्रांकन करा लिया जाए। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अब विभाग पूर्णतया अनलाइन प्रक्रिया में हैं।