सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा कर पीटा, चार छात्र घायल, 11 नामजद और 200 अज्ञात पर FIR
झांसी। बुधवार को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम के चलते उस समय बवाल हो गया जब समर्थ पोर्टल (Samarth Portal) की गड़बड़ियों को लेकर चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के शांतिपूर्ण धरना में समाजवादी छात्रसभा, कांग्रेस, एनएसयूआई और पीडीए के नेता कैंपस में दाखिल हो गए। देखते ही देखते नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई। झड़प के दौरान गाली-गलौज, गला दबाने और जान से मारने की धमकी तक देने के आरोप लगे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने बीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये हंगामा किया। यूनिवर्सिटी के गेट पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की गाड़ी को रोक लिया और जूते-चप्पल फेंकने लगे। इसके बाद समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं की प्रदर्शन कर रहे परिषद के छात्रों से झड़प हो गई। मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया।
ABVP के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। विरोध में ABVP ने गेट पर ही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को घेर लिया। वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री का कहना है कि कोई मारपीट नहीं की गई है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने बताया कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के एग्रिकल्चर विभाग में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि का कार्यक्रम समाजवादी छात्र सभा के द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटते समय ABVP के कार्यकर्ताओं ने गेट बंद कर दिया। छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा शुरू हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन की कार को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के आगे लेट गए, विश्वविद्यालय का गेट बाहर से बंद कर दिया। ABVP के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी भी की। यह देख समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता भी भड़क गए और प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर पिटाई कर दी।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर अचानक वाद विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
11 नामजद और 200 अज्ञात पर FIR
ABVP के कार्यकर्ता शिवम भास्कर (निवासी कोछाभांवर, झाँसी) ने इस पूरे मामले को लेकर थाना नवाबाद में लिखित तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिवम भास्कर ने अपने प्रार्थना पत्र में 11 लोगों को नामजद किया है और करीब 200 PDA कार्यकर्ताओं पर हमले में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है। नामजद आरोपियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं –
दीप नारायण सिंह यादव, प्रदीप जैन आदित्य, जिशान रज़ा, धीरज यादव, शैलेन्द्र बसेला, नरेश यादव उर्फ़ वब्बा (तथा अन्य)। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात को काबू में किया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है। एबीवीपी इस हमले की जांच और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है, वहीं विपक्षी छात्र संगठनों ने पलटवार करते हुए ABVP पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है।