Oplus_16908288

PUBG खेलने लिया कर्ज, दो किस्त ने ले ली जान

झांसी। जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में मोबाइल पर आनलाइन गेम की लत के शिकार एक युवक ने कर्ज़ से नहीं उबर पाने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। परिजन के मुताबिक गेम में वह बुरी तरह से फंस गया था। इसी परेशानी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

थाना टहरौली क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी किसान ग्यादीन का बेटा फूल सिंह (30) तीन मार्च को खेत से घर पहुंचा तो उल्टी करने लगा। पूछताछ करने पर उसने परिवार के लोगों को जहर का सेवन करने की बात बताई। यह सुनकर परिजन आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर भागे। यहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि फूल सिंह मोबाइल पर आनलाइन गेम पबजी और फ्री फायर खेलता था। गेम खेलने की लत इस कदर हावी थी कि वह किसी से बात नहीं करते था। कोई उससे कुछ भी कहे, वह अनदेखी कर देता था और दिन-रात जूनीनी रूप से मोबाइल पर गेम खेलता था।

फाइनेंस कंपनी से लिया था ऋण
मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से ऋण भी ले रखा था। ऋण के बारे में उसने परिवार के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं दी थी। वह आठ किस्तें भी भर चुका था, दो किस्त और भरनी थी। संभवतः गेम खेलने के लिए ही उसने ऋण लिया था। आशंका जताई जा रही है कि गेम में बुरी तरह से फंसने पर फूल सिंह ने जहर खाकर जान दी है।

सात साल पहले हुई थी शादी
इस मामले में सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि फूल सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते तनाव में आकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक फूल सिंह की तकरीबन सात साल पहले शादी हुई थी। उसका छह साल का एक बेटा है। उसकी मौत के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।