प्रयागराज । प्रयागराज मण्डल एवं मुख्यालय मण्डल की बैठक अभिजीत राय की अध्यक्षता व चन्द्रकात चतुर्वेदी संगठन मंत्री तथा रूपम पाण्डेय सयुंक्त महामंत्री के नेतृत्व में हुई। जिसमें अतिथि के रूप में आर.के. ठकुरानी जिला संगठन मंत्री व ऐ.के.शुक्ला मंडल मंत्री भारतीय मजदूर संघ झांसी उपस्थित रहे।
बैठक में चन्द्रकात चतुर्वेदी ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) प्रयागराज मण्डल एवं मुख्यालय मण्डल के समस्त दायित्वधारियों, कार्यकर्ताओं एवं रेल कर्मचारी बन्धुओं का आस्था के महाकुम्भ 2025 में अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संघ की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कहा कि संगठन को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भविष्य में भी राष्ट्र हित एवं रेल हित के अनेक कार्यों में भी सम्पूर्ण समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन इसी प्रकार करते रहेंगे ।
रूपम पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्र हित, रेल हित एवं कर्मचारी हित के सूत्र पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वां राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर में होने जा रहा है। अधिवेशन का शुभांरभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे, मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा विशेष अतिथि रवीन्द्र हिमंटे महामंत्री भारतीय मजदूर संघ रहेंगे।
इसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ से काफी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं। अधिवेशन में कर्मचारियों की प्रमुख माँग पर प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे और उनको सरकार तथा रेल मंत्रालय को अवगत कराया जायेगा।
अधिवेशन में उठने वाली प्रमुख मांगें-
1- NPS से OPS, 2- माता पिता को रेलवे मे मेडिकल और पास मे शामिल किया जाये, 3- कुम्भ मेले मे कार्यरत कर्मचारियो को 10 हजार बोनस और एक सप्ताह की छुट्टी दिया जाये, 4- लेखा विभाग के लेखा सहायको को आर्बिट्रेसन अवार्ड के तहत 4200 से 4600/- दिया जाये, 5- ट्रैकमैन भाईयो को ओपन टू आल, आदि अन्य विभागीय मांगो को शामिल किया गया है।
उपरोक्त बैठक के बाद एक डेलिगेशन महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को बीकानेर में होने वाले अधिवेशन में निमंत्रण देने हुतु मिला जिसमें चन्द्रकात चुतुर्वेदी, अभिजीत राय, रूपम पाण्डेय, आर के ठकुरानी, ऐ.के. शुक्ला रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह मुख्यालय, राजीव सिंह प्रयागराज, मण्डल मंत्री ऐ.के. शुक्ला झाँसी, आशीष मिश्रा प्रयागराज, बीना सिंह, सभाजीत चौबे, अरविन्द सोनी, रूकमानंद पाण्डेय, सत्यम गुप्ता, उमंग विजय, बीरबल ठाकुर, पवन मालवीय आदि पदाधिकारीगण शामिल रहे।