झांसी। मंडल अध्यक्ष-एनसीआरएमयू हुकुम सिंह चौहान ने सरकार की पेंशन संबंधी घोषणा का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन मांग को मान लिया है। इसके अलावा फैमिली पेंशन भी स्वीकार कर ली गई है। पुरानी पेंशन स्कीम में मिलने वाले ज्यादातर लाभों को यूपीएस में समाहित कर लिया गया है। कर्मचारी सरकार के फैसले से सहमत हैं। इसके अलावा जो रह गया है, उसे भी लेकर रहेंगे।
मंडलीय सचिव-एनसीआरएमयू अमर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। सरकार ने कर्मचारियों की ज्यादातर मांगों को पूरी तरह से मान लिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार है। इसके अलावा यूपीएस में जो भी प्रावधान बाकी बचा है, उसके लिए भी कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। फिलहाल ये कर्मचारी संगठनों की बड़ी जीत है।










