विधवा मां के दूसरा ब्याह रचाने से दुखी बेटे ने जहर खाकर दे दी जान

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में विधवा ने अपनी सूनी जिंदगी में रंग भरने प्रेम विवाह कर लिया, किंतु गांव समाज में इस विवाह को लेकर होने वाली छींटाकशी से उसके पुत्र ने बेइज्जती से दुखी होकर मौत को गले लगा लिया।
मऊरानीपुर निवासी पेशे से 38 वर्षीय महिला के पति की मौत लगभग दस साल पहले हो गयी थी। वह अपने बड़े बेटे सुरेंद्र व दो बेटियों के साथ मजदूरी कर जीवन गुजार रही थी। बताया गया है कि तीन साल पहले उसका गांव के ही राजू नाम के युवक से संपर्क हो गया। राजू शादीशुदा था व उससे उम्र में लगभग 10 साल छोटा भी था। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुँच गयी। इसकी जानकारी जब राजू की पत्नी को हुई तो वह घर छोड़ कर चली गयी।

महिला का बेटा इस शादी के खिलाफ था, क्योंकि इस उम्र में मां की शादी की चर्चा होने पर समाज के लोग व दोस्त उसे ताने देने लगे थे। कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे थे। लेकिन उसकी मां ने बीते रोज राजू से शादी कर ली। इससे परेशान राजू ने जहर का सेवन कर लिया, जिससे मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।