झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी के मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम में पेंशन कम्युटेशन, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले फंड, कर्मचारी (पति/पत्नी) की मृत्यु होने पर आश्रित पुत्रियों/दिव्यांग पुत्र को मिलने वाली परिवार पेंशन के संबंध में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी मिलने के बाद इसकी अन्य कमियां दूर कराने के लिए नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ अपना संघर्ष जारी रखेगा।

केंद्र सरकार से NPS को लेकर वार्ता के मुख्य बिंदु

महत्त्वपूर्ण बदलाव-

✓ जो कर्मचारी 25 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर होंगे उन्हें अंतिम बेसिक सेलरी का 50% पेंशन और #DA

✓ #NPS में जमा कुल कॉर्पस में से सेवानिवृत्ति पर ब्याज सहित कर्मचारी अंशदान की फंड के रूप में वापसी यानी कुल कारपस का लगभग 30 से 40%

✓ रिटाइरी और स्पाउस के न रहने पर बचे हुए कॉर्पस की नॉमिनी को वापसी

✓ समय समय पर #DA और पे कमीशन का लाभ

✓ 20 से 25 वर्ष के बीच की नौकरी के बाद रिटायरमेंट पर लगभग 35% पेंशन

✓ 20 वर्ष की नौकरी से पहले रिटायरमेंट पर 10000 बेसिक प्लस #DA यानी लगभग 15000₹ की पेंशन

केद़ीय कर्मचारियों के लिए NOS की जगह Ups अव NPS समाप्त अव Ups स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम सभी को मिलेगी पेंशन लास्ट वेतन का 50% सर्विस 25 साल पूरी करना जरूरी कम वाले को 10.000 रूपये मृत्यु पर 60%

(एक महीने में गजट के आने की संभावना है)*