रेलवे लेवल क्रोसिंग पर नियमों का पालन करने, स्टोन पेल्टिंग तथा कैटल रन ओवर के सम्बन्ध में बताया
झांसी/दतिया। 3 जुलाई को दतिया- सोनागिर रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे लेवल क्रोसिंग गेट न. 382 , रेलवे लाइन किनारे बसे गावों डेरा, मुरैरा, महेबा तथा सोनागिर में जाकर आरपीएफ उप निरीक्षक/ दतिया अजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक/ दतिया आर के अहिरवार हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षी चंद्र भान सिंह, मनोज यादव तथा दतिया जीआरपी प्रभारी राजकुमार मिश्रा के द्वारा राहगीरों को रोककर लेवल क्रोसिंग गेट को पार करते समय सावधानी बरतने, फाटक पर नियमों का पालन करने, चलती ट्रेनों में पत्थर न मारने, पालतू जानवरों को ट्रैक किनारे ना चराने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे क्रत्यों को करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की संबंधित धारा के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी l