ग्वालियर। 13 अप्रैल को रायरू -बानमौर स्टेशन के मध्य LC गेट 438 के पास हिमसागर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ट्रैकमैन रन ओवर हो गया। DSCR/JHS से उक्त सूचना पर ASI/RRU राम भरोसी अविलंब रवाना होकर मौके पर पहुंचे। बाद निरीक्षक/संजय आर्या, उप निरीक्षक/शैलेंद्र सिंह ठाकुर, HC/आर एन सिंह, HC/मुकेश कुमार, CT/विजय शर्मा घटना स्थल के लिए रवाना होकर समय 17:15 बजे पहुंच गए।
GRP/मुरैना के HC/जितेंद्र सिंह मय स्टाफ के घटना स्थल पर आए तथा घटना स्थल पर ADEN/GWL श्री अजीत मिश्रा एवं श्री चंद्र मौली SSE/P- Way/MRA उपस्थित थे। तथा इंजीनियरिंग विभाग गैंग यूनिट क्रमांक 40 के लगभग 15- 20 कर्मचारी उपस्थित थे। GRP/ MRA द्वारा मौके की कार्यवाही के उपरांत ट्रैकमैन मातादीन पुत्र दुल्ली (32 वर्ष) निवासी: कुतघान, सबलगढ़ जिला: मुरैना (मध्य प्रदेश) गैंग यूनिट क्रमांक 40 की क्षत विक्षत डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया गया।
जांच में पता चला कि ट्रैकमैन मातादीन 05: 00 बजे से 16:00 बजे तक KM 1244/200 से 1247/400 तक चाबीमेन की हैसियत से तैनात था। उक्त ट्रैकमैन करीबन 15:26 बजे LC गेट 438 के सामने DN ट्रैक पर (KM No. 1244/18) पर कार्य करने के दौरान गाड़ी संख्या 16317 हिमसागर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। GRP/MRA द्वारा मौके पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत डैड बॉड को अग्रिम कार्यवाही (पोस्ट मॉर्टम) हेतु मुरैना ले जाया गया।
इस दौरान निरीक्षक/संजय कुमार आर्या द्वारा मय स्टाफ के LC गेट 438 पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा गया।