झांसी । NCRES के मंडल कार्यालय शुक्ल सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर केंद्रीय अध्यक्ष वीजी गौतम ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मिष्ठान वितरण के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष वीजी गौतम ने बताया कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान को एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और समतावादी दस्तावेज के रूप में तैयार किया। हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें और संगठन को सशक्त, समान ओर समावेशी बनाने में अपना योगदान दें ।
मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि ये दिन न केवल डॉ अम्बेडकर के जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका हैं बल्कि अपने अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी यह बहुत जरूरी हो जाता हैं । उन्होंने बताया कि अगर इच्छा मजबूत हो तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं हैं, अंबेडकर जयंती पर हमें उनका योगदान याद करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए ।
इस दौरान टी पी सिंह, अशोक त्रिपाठी, एन के त्रिपाठी, महेंद्र सेन, दीपा, राघवेंद्र तिवारी, के एस शुक्ला, अनूप अग्रवाल, गजेंद्र साहू, आशीष कन्नौजिया, राजेंद्र सिंह परिहार, जगदीश प्रसाद सैन्या, आनंद वर्मा, योगेश, पंकज साहू, चंद्र प्रकाश, राहुल अहिरवार, नरेश राजपूत, दीपक शर्मा, फैजान, पुखराज मीना, सुभाष, शंकर सिंह, राजेश सिंह राकेश खरे, लोकेश यादव, रामशरण, अनिल कन्नौजिया, राहुल चौधरी, देवेंद्र शाक्या, रानू, प्रसन्न समाधियां, रमन शर्मा, पंकज राय, अमजद अहमद खान, अरविंद वर्मा, आनंद राय, विवेक गोस्वामी, संजय साहू, ठाकुरदास, बृजेश तिवारी, संतोष कुशवाहा, अनिल उपाध्याय, मालिक, आदि उपस्थित रहे। संचालन संजीव नायक ने और आभार विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया।