झांसी। रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन करने की घोषणा प्रेस वार्ता के दौरान की गई थी परंतु लगभग 6 माह से भी अधिक समय हो जाने के बावजूद भी आज तक आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं किया गया है। इस वायदा खिलाफी के विरोध में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर आठवें वेतन आयोग के गठन करने, यूपीएस/एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन को बहाल करने एवं एम ए सी पी, डी &ए आर, प्रमोशन आदि के अनावश्यक चल रहे कोर्ट केसेस को खत्म करने या कोर्ट के आदेश को लागू नहीं होने आदि विषयों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर धरना प्रदर्शन, रैली, मीटिंग आदि करके प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा जा रहा है।

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा झांसी मंडल पर जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कारखाना मुख्य द्वार से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक सैकड़ों कर्मचारियों के साथ झंडा, बैनर, तख्तियां सहित प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकालकर मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल को प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंडल मंत्री ए के शुक्ला ने प्रदर्शन में शामिल सभी कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से बीएमएस के विभाग प्रमुख सी के चतुर्वेदी, जिला संगठन मंत्री आर के ठकुरानी, मंडल संयोजक भानु प्रताप सिंह चंदेल, डी के श्रीवास्तव, कारखाना मंडल मंत्री दयानिधि मिश्रा, संजीव वर्मा, सर्वेश शर्मा, मनीष बाजपेई, नीरज श्रीवास्तव, दिलीप चिप्पा, निसार खान, लोकेश प्रताप सिंह, दीपक सोलंकी, मोबिन उल्ला खान, रूपेंद्र, बजरंग लाल शर्मा, जितेंद्र पटेल, विजय पाठक, अश्विनी गोस्वामी, सुनील शर्मा, राम प्रताप तोमर, रविनेश पटेल, यक्षश सनोरिया, संतोष राठौड़, हेमंत नायक, विवेक कुणाल, कपिल सिंह, पंकज देवघर, रमेश चंद पटेल, गौरव सिंह शेखावत, हरकिशन राजपूत, मोहित, परवेज अहमद, अनिरुद्ध सिंह, पंकज पांडे, संदीप दत्त, प्रदीप शुक्ला इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।