झांसी। मण्डल कार्यालय में 2 व 3 जुलाई को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल की मान्यता प्राप्त यूनियन एन सी आर ई एस के साथ स्थायी वार्ता तन्त्र (PNM) की 26 वीं बैठक का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर बैठक के पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक के साथ विशेष सत्र के दौरान उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि औद्योगिक सम्बन्धों को बेहतर बनाने के क्रम में एन सी आर ई एस का रेलवे प्रशासन को सतत सहयोग मिल रहा है तथा सकारात्मक सहभागिता रही है। उन्होंने एन सी आर ई एस के इस सहयोग की सराहना की और साथ ही यह अपेक्षा की कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग मिलता रहेगा I
बैठक के आगे के क्रम में एन सी आर ई एस के मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा सचिव रामकुमार सिंह ने इस बैठक के आयोजन के लिए मण्डल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मुद्दों जिसमें रेलवे आवासों की मरम्मत, साफ़ सफाई, भत्ता, कर्मचारियों से जुङी धरातल की समस्यायें जैसे अन्य बिन्दुओ पर सघन चर्चा की एवं बैठक में कुल प्रस्तुत 187 मदों में से 60 मदों पर समन्वय स्थापित करते हुए, निस्तारित कर दिए गए I
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सचिव स्थाई वार्ता तंत्र राजेश कुमार शर्मा सहित झाँसी मण्डल के सभी शाखाधिकारी, यूनियन के समस्त पदधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं सौहार्दपूर्ण चर्चा के साथ मंडल में औद्योगिक संबंधों को विकसित करते हुए कर्मचारी हितों के लिए विमर्श किया गया।