Oplus_16908288

झांसी। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत सीपरी पुलिस की वाहन चोरों से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी तो  उसके चार साथियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से इक्कीस बाइक और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है।

सीपरी थाना पुलिस एसएसपी के निर्देशन पर अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थी तभी शाम करीब पांच बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बदमाश वाहन चोर गिरोह मध्य प्रदेश से झांसी में ग्राम लकारा के रास्ते बाइकों से आ रहे हैं। इस सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भोजला मण्डी ओर लकारा मोड पर पुलिस और वाहन चोरों का सामना सामना हो गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वाहन चोरों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस को गोली से मध्य प्रदेश के जिला दतिया बड़ौनी निवासी अरविंद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

इस दौरान बदमाश के साथी विशाल तथा मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ निवाड़ी चंद्रपुरा निवासी सुरेन्द्र कुशवाह, राजा खान, रामजी कुशवाह ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे कारतूस सहित छिपा कर रखी 21 चोरी की बाइक बरामद कर ली है। पुलिस की इनसे पूछताछ जारी है।