Oplus_16908288

झांसी। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने भेंट वार्ता कर पर्यटन विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हिस्से के झांसी के रिसाला चुंगी (अग्रसेन चौक) से रामराजा सरकार ओरछा तक जाने वाले रोड को फोरलेन बनाए जाने की जरूरत बताई।

राजा बुंदेला ने बताया कि इस मार्ग के फ़ोर लेन बन जाने से आवागमन सुव्यवस्थित होगा और जैम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने जालौन में व्यास गद्दी के पर्यटन विकास सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने भी लगभग सभी विषयों पर सकारात्मकता दिखाई। राजा बुंदेला ने बताया कि रिसाला चुंगी अग्रसेन चौक से ओरछा तिगैला तक फ़ोर लेन उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से और इसके बाद ओरछा तक मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से बनने से पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों सहित आम जन मानस को बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा।