4 घंटे चले चक्काजाम में दोनों तरफ 8 किमी तक लगी वाहनों की कतार
ग्वालियर मप्र (संवाद सूत्र)। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर ग्वालियर में सिकरौदा चौराहा पर रफ्तार का कहर ऐसा वरपा कि एक ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को कुचल दिया जिसमें 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार भाई-बहन और भांजे मृतक बताये गये हैं जबकि एक बच्ची घायल है जिसके सिर में चोट आई है। परिजनों ने बताया कि भाई अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था। क्षेत्र में तनाव बना रहा व आसपास के लोग और आक्रोशित भीड़ ने सुबह 10.30 बजे चक्काजाम कर दिया था जो दोपहर 2.20 बजे तक चला। इससे आठ मील तक जैम लगा रहने से लोग परेशान रहे।
बताया गया है कि भाई करण कुशवाह, बहन मालती और 1 वर्षीय मोहित पुत्र रवि कुशवाह और 3 वर्षीय भांजी एकता कुशवाह बाइक पर सवार पर थे। ट्रक ने टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक पावर स्टेरियंग जाम होने की वजह से पहिया फंसने की वजह भाग नहीं पाया और ट्रक छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया।
चक्काजाम खोलने से पहले रखी 5 मांगें
1- ग्वालियर-झांसी हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सिकरोदा चौराहा पर गोलम्बर बनाया जाये।
2- चौराहा पर केमरे और ट्रैफिक सिग्नल एवं ब्रेकर बनाये जाये।
3- सिकरोदा चौराहा ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था और डायल 100 तैनात की जाये।
4- टीआई सिरोल आलोक भदौरिया एवं एसआई श्री चौहान का संस्पेंशन की मांग, जांच के बाद कार्यवाही की जाये।
5- मृतक के परिजन को शासकीय नौकरी की मांग, जिसका प्रस्ताव नियमानुसार शासन के समक्ष रखा जावें।
टीआई आलोक भदोरिया ने मारा चांटा
मौके पर आक्रोशित भीड शांत करने के बजाये सिरोल टीआई आलोक भदोरिया ने अमर कुशवाह को चांटा मार दिया जिससे भीड उग्र हो और जाम लगा दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने टीआई को मौके हटा दिया। इसके बाद एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह, सीएसपी झांसी रोड हिना खान, डीएसपी यातायात अजीतसिंह चौहान में समझदारी से काम लिया है।
4 घंटे चला चक्काजाम
घटनास्थल से जाम खुलवाने में टीआई उपेन्द्र छारी, यातायात टीआई सुनील सिकरबार, सत्येन्द्र तोमर आदि पुलिस बल के साथ मौके पर वाहनों को को निकलवाया। 4 घंटे चले चक्काजाम में दोनों तरफ 8 किमी तक वाहनों की कतार लगी रहीं।