झांसी/बसई। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत बसई स्टेशन पर जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 13 फरवरी से गाडी सं 18237/38 कोरबा/बिलासपुर- अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव शुरू कर दिया गया है। बसई स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ मप्र के गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बसई स्टेशन पर जल्द से जल्द पैदल ऊपरगामी पुल की उपलब्धता सहित अन्य उच्चीकरण सम्बंधित मांग मंडल प्रशासन के समक्ष रखी |

समारोह में बताया गया कि मुख्य अतिथि गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, क्षेत्र के उच्चीकरण में निरंतर योगदान प्रदान करते चले आ रहे हैं, बसई स्टेशन को गाडी सं 18237/38 कोरबा/बिलासपुर अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस के रूप में एक नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो की मंत्री जी के अथक प्रयासों से संभव हो सका है | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने अपने संबोधन में कहा की “हर्ष के साथ अवगत कराना है कि इसी वर्ष झांसी से बीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लेंगे, इससे भविष्य में नई गाड़ियों के साथ ट्रेनों को मिशन 160 प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ाया जा सकेगा तथा झाँसी-बबीना के मध्य तीसरी रेल लाइन पहले से ही 100% से अधिक क्षमता उपयोग वाले खंड पर ट्रैफिक दबाव कम कर देगी। इस अवसंरचनात्मक विकास से न केवल मालगाड़ियों की तेज रफ्तार मिलेगी बल्कि अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के संचालन हेतु पर्याप्त जगह भी उपलब्ध होगी” |
उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा हैI इसी क्रम में हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु भारतीय रेल के प्रत्येक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चयनित कर उनके विकास पर बल दिया जा रहा है | झाँसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत प्रथम चरण में उच्चीकरण हेतु चयनित 16 स्टेशन बाँदा, मुरैना, चित्रकूट, महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा तथा शेयोपुरकलां है | इन स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु टैकनिकल consultative एजेंसी को hire किया जा रहा है |
समारोह का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर नितिन गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |