ग्वालियर /झांसी। 8 जुलाई को “ऑपरेशन नारकोस” के तहत रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर एवं डिटेक्टिव विंग ग्वालियर द्वारा संयुक्त कार्यवाही में ट्रेन नं. 20807 हीराकुण्ड एक्सप्रेस में चेकिंग की गई । इस दौरान कोच एसई-1 में एक लावारिस बैग मिला तलाशी लेने पर बैग में 03 पैकेट प्लास्टिक टेप से लपेटे हुए मिले। पैकेट जब खोले गए तो उसके अंदर शुद्ध मादक पदार्थ 6.125 किग्रा. गांजा निकला। इस गांजा की खेप की कुल कीमत रु. 70,000/- (सत्तर हजार रुपये) लगभग बताई जा रही है।

जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु NCB/GWL को सुपुर्द किया गया। संभावना है कि चैकिंग देख कर मादक पदार्थ तस्कर गांजा की खेप से भरे बैग को लावारिस छोड़ कर इधर-उधर हो गया। इसके कारण यह सुराग नहीं लगा कि इस खेप का खरीददार कौन है और इसे कहां सप्लाई की जाने वाली थी।