बरुआसागर (झांसी)। जिले के बबीना विधानसभा क्षेत्र के बरुआसागर कस्बे में 1 जुलाई से बाधित बिजली आपूर्ति के चलते परिवार परेशान हैं, किंतु बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं देने से आक्रोशित महिलाओं गुरुवार को सड़क पर उतर आई और प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। थाना प्रभारी के पहुंच कर समझाने पर मामला शांत हुआ।
दरअसल, झांसी के बरुआसागर कस्बे में 1 जुलाई को शराब के नशे में ट्रक चालक ने सड़क पर लगे बिजली के कई खंभों को तोड़ दिया था। इससे पूरे कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और पानी की सप्लाई आदि दिनचर्या वाले सारे काम ठप पड़ गये। तीन दिनों से बिजली न आने से परेशान आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को सड़क पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक महिलाएं सड़क पर बैठी रहीं। सड़क जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे तक चले मान मनौव्वल के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।
प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक राशि साहू ने कहा कि पिछले तीन दिनों से कस्बे की बिजली गुल है। इससे सारे कामकाज ठप हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सप्लाई चालू करने और खंभे लगाने के एवज में प्रति व्यक्ति 5 सौ से 1 हजार रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पिछले सप्ताह सैकड़ों की तादाद में महिलाओं बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम की थी और पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन भी किया था।