Oplus_16908288

CCTV फुटेज में दिखी चोरों की करतूत 

झांसी। चारों ने थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर वाइन बाजार की दीवार तोड़ कर शॉप के अंदर ही शराब पार्टी की और रुपए व शराब की बोतल उड़ा कर ले गए। चोरों की करतूत सीसी टीवी में क़ैद हो गई। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। एक माह पहले भी इसी ठेके में चोरी हुई थी, किंतु इसका सुराग नहीं लगा है।

दरअसल, नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सुपर मार्केट स्थित वाइन बाजार नाम से इंग्लिश वाइन शॉप है। इसका अनुज्ञापी ग्वालियर के अक्षय प्रताप सिंह है। इस दुकान के पड़ोस में देशी शराब का ठेका है। सेल्समैन अजय राय ने बताया कि शुक्रवार रात को 10 बजे वह वाइन शॉप बंद करके घर चला गया था। शनिवार तड़के करीब 3 बजे चोर दीवार तोड़कर वाइन शॉप में घुस गए।

चोरों ने दुकान के अंदर बैठ कर 3 बोतल रेड वाइन पी। इतना ही नहीं चोरों ने 10 हजार रुपए वाली बोतल भी उठा कर खोलने की कोशिश की, मगर उनसे डिब्बे से बोतल नहीं निकली। वह बोतल को खोल नहीं पाए तो छोड़ कर चले गए। दुकान की तिजोरी से 1000 रुपए और शराब की बोतल चोरी करके ले गए।

अजय राय ने बताया- शनिवार सुबह वाइन शॉप खोली तो दीवार टूटी हुई थी व कैमरे भी टूटे पड़े थे। सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो रात करीब 2 बजे एक बदमाश पड़ोस के देशी शराब के ठेके में नजर आ रहा है। चोर आया तो देशी ठेके में सेल्समैन सो रहा था। यह देख कर वह तुरंत वापस चला गया और मुंह बांधकर दोबारा आया और वापस चला गया। इसके बाद दीवार तोड़कर वाइन शॉप के अंदर घुसा और सुबह करीब 3 बजे कैमरे बंद कर दिए।

एक माह पहले हुई थी बड़ी चोरी

अजय राय ने बताया कि इसी वाइन शॉप में 8 जुलाई को बड़ी चोरी हुई थी। चोर गल्ले से एक लाख रुपए से ज्यादा कैश औरा शराब की बोतल चुराकर ले गए थे। अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चला। तब से रात को गल्ले में पैसे छोड़कर नहीं जाते थे। चारों ने 3 बोतल शराब पी। फिर जिस रैक से बोतलें उठाई थी, वहां खाली बोतल लाइन से लगा दी।