झांसी। पालीटेक्निक पुरातन छात्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रदोष निरंजन ने एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन को राजकीय पालीटेक्निक कालेज झांसी के छात्रों की दो अत्यंत महत्वपूर्ण समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जिनसे छात्र-छात्राओं की शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जैसे कि कॉलेज परिसर में पीने योग्य जल की भारी किल्लत है। टंकी में समय पर पानी नहीं आता तथा नलों से या तो गंदा पानी आता है या बिल्कुल भी नहीं आता। इससे छात्र-छात्राएं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कॉलेज के पास एक बड़ा मैदान है, जो कॉलेज भवन के पास ही स्थित है, लेकिन वह कॉलेज के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इस कारण हम खेल गतिविधियाँ नियमित रूप से नहीं कर पाते। कॉलेज में कोई अन्य उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध नहीं है, जिससे खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ पूरी तरह बाधित हैं।
उन्होंने अनुरोध किया कि उपरोक्त दोनों समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें ताकि विद्यार्थियों को एक बेहतर और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सके एम एल सी साहब ने पानी की समस्या को लेकर तत्काल कालेज में वाटर कूलर लगवाने व खेल के मैदान की समस्या को लेकर संबंधित विभाग को आदेशित किया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित निरंजन , संघ के महानगर अध्यक्ष आलोक पटेल व समाजसेवी पीतांबर पटेल उपस्थित रहे।