फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरोह झांसी में सक्रिय एसडीएम ने दो जगह मारा छापा

झांसी। झांसी में फर्जी जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह का खुलासा एसडीएम की कार्यवाही से हो गया। फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमान पत्र बनाने की सूचना पर डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने दो-तीन कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी कर कार्यवाही शुरू कर दी। दो सेंटर से कई अहम दस्तावेज मौके से बरामद किए है।

दरअसल, एसडीएम के पास पहुंचे कई आय व जाति प्रमाण पत्र के कम्प्यूटर पर ओपिन नहीं होने पर फर्जी बाड़ा पकड़ में आया। इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम सदर ने पुलिस टीम के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र खुशीपुरा में बिपिन बिहारी डिग्री कालेज के पास व काली माई मंदिर तालपुरा के पास दो कंप्यूटर सेंटर व सदर बाजार में भट्टागांव में एक कम्प्यूटर सेंटर पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई में खुशीपुरा में मुकेश बाबू वर्मा व भट्टागांव में नईम खान के कम्प्यूटर सेंटर से फर्जीवाड़ा से संबंधित कई अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए। एसडीएम ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है। फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।