झांसी। आशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों में बालाजी इंटर प्राइजेज लखनऊ, संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मण्डल एवं जिला विधालय निरीक्षक झांसी द्वारा अनुमोदित सूची व निर्गत आदेश के अनुपालन के क्रम में विगत 9 माह से आउट सोर्सिंग के आधार पर जनपद के विभिन्न कॉलेजो में चौकीदार व परिचारक के पद पर कार्यरत दर्जन भर कर्मचारियों को अभी तक मानदेय नही दिये जाने से परेशान कर्मचारियों को उनका मानदेय दिलाए जाने के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सोमवार को जिलाधिकारी व संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मण्डल प्रेम प्रकाश मौर्य से मिले और एक सप्ताह में भुगतान कराने की मांग की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 9 माह से कार्यरत उक्त कर्मचारियों को मान देय ना मिलने से उनका चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है और वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, डा. रघुवीर चौधरी,अनिल रिछारिया, लोकेन्द्र सिंह यादव,अमीर चंद आर्य , आशु ठाकुर सहित कर्मचारीगण हेमिन्द कुमार,राजेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र कुशवाहा,संजय सेंगर,प्रबोध कुशवाहा,थान सिंह पटेल, ओम कार प्रसाद, भुवनेश कुमार,राहुल पटेल ,रोहित, भूपेन्द्र पाल, रवि कुमार व कुलदीप कुमार मौजूद रहें।