झांसी। 14624 पाताल कोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों के टिकट चैक कर उनसे जुर्माने के नाम पर रुपए वसूल रही कथित महिला टीसी को यात्रियों की सूचना पर डबरा स्टेशन पर आरपीएफ ट्रेन स्क्वाड अपने साथ ले गई। यात्रियों का आरोप है कि उक्त महिला फर्जी टीसी है। रेल सुरक्षा बल उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, मथुरा में तैनात शिक्षक झांसी निवासी चंद्रपाल सिंह मथुरा से 14624 पाताल कोट एक्सप्रेस से झांसी के लिए यात्रा कर रहे थे। उन्होंने रेल सुरक्षा बल को सूचना दी कि एक महिला खुद को टीटी बताकर जनरल डिब्बे में यात्रियों के टिकट चैक कर रही है और उनसे जुर्माने के नाम पर रूपये वसूल रही है। उसने बताया की महिला फर्जी टीटी लग रही है और वह धौलपुर से ट्रेन में सवार हुई थी। इस सूचना पर सतर्क हुई रेल सुरक्षा बल की महिला कर्मियो ने जैसे ही गाड़ी डबरा स्टेशन पहुंची तभी उक्त महिला को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ स्क्वाड को सौंप दिया।
जानकारी होने पर ट्रेन में चल रहे सीटीआई राजेन्द्र सिंह ने आरोपी महिला को ए-1 कोच में बैठा दिया और इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम पर दी। इस पर ट्रेन के झांसी पहुंचने पर सीटीआई ने आरपीएफ की महिला कांस्टेबल के साथ उसे यहां उतार लिया और आरपीएफ थाने भेज दिया गया। आरपीएफ ने महिला से पूछताछ की। इसके बाद उसे जीआरपी भेज दिया गया। लेकिन जीआरपी ने महिला को अपनी सुपुर्दगी में लेने से हाथ खड़े कर दिए।
जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के संबंध में थाना में कोई तहरीर नहीं मिली है। इस पर उसे सुपुर्दगी में नहीं लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। फिलहाल, उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है। उक्त महिला से पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही लम्बित थी।