खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमा सनकी फिर कुएं में कूदकर दी जान
झांसी। जिले के थाना रक्सा क्षेत्र के राजापुर गांव में सोमवार को उस समय लोगों के दिल दहल गये जब सनकी बेटे ने सोते समय अपने मां-बाप और भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी का शव बरामद कर लिया है और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां तीनों जिंदगी के लिए मौत से जूझ रहे हैं। दिल दहलाने वाली इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रक्सा के राजापुर गांव निवासी दिनेश समेले (52) पत्नी प्रवेश (48) समेत दो पुत्र राहुल, सुमित और पुत्री सोनिया के साथ गांव में रहकर खेती करते हैं। बेटी सोनिया के अनुसार उसके पिता दिनेश, मां प्रवेश और भाई सुमित एक कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब छह बजे भाई राहुल उसके साथ हैंडपंप से पानी भरने गया था। रविवार रात में पिता ने किसी बात को लेकर राहुल को फटकार लगाई थी। इससे राहुल गुस्से में था। हैंडपंप से घर लौटने के बाद उसने कमरे से कुल्हाड़ी उठाई और सो रहे पिता दिनेश के ऊपर दनादन कई वार कर डाले। दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-चिल्लाहट सुनकर मां प्रवेश की नींद टूट गई।
राहुल के सिर पर खून सवार देख कर मां प्रवेश ने पति को बचाने की कोशिश की। राहुल ने उनके ऊपर भी दनादन कई वार करके घायल कर दिया। यह देख कर भाई सुमित भी बचाने को आगे आया तब राहुल ने भाई के सिर, हाथ और पैर पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे भी अधमरा कर दिया। राहुल के सिर पर खून सवार देखकर बहन सोनिया सहम उठी और अपने कमरे में जा छुपी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल खून से सनी कुल्हाड़ी लहराता हुआ घर से निकल कर गांव में घूम कर दहशत फैलाने लगा। आसपास के लोगों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह घर से कुछ दूर स्थित शंकर जी की बवाड़ी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को परिवार के तीनों सदस्य मरणासन्न हाल में घर के अंदर पड़े मिले। पुलिस द्वारा तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत मरणासन्न है।
पुलिस ने कहा शादी नहीं होने से आक्रोशित था
इस घटना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी 24 वर्षीय राहुल समेले मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह अपने माता-पिता पर अपनी शादी करने का दबाव बनाता था। चूंकि वह विक्षिप्त था, इसलिए इसकी शादी नहीं हो पा रही थी। माता-पिता भी इसकी शादी करना नहीं चाह रहे थे। इससे क्रोधित होकर उसने सुबह अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।














