झांसी। झांसी नगर निगम बाजार संघर्ष समिति, जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के तत्वावधान में दुकानों का नामांतरण शुल्क व किराये में कई गुना बढ़ोतरी के खिलाफ भड़के व्यापारियों ने कलेक्टरेट में नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांगे न मानने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

सोमवार को झांसी नगर निगम बाजार संघर्ष समिति, जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के तत्वावधान में सैंकड़ों व्यापारी रानी लक्ष्मीबाई पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने दुकानों के नामांतरण शुल्क और किराया बढ़ाया जाने का जमकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छह अगस्त तक बढ़ाया हुआ किराया और नामांतरण शुल्क वापस नहीं लिया तो मंगलवार से व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे। इसके तहत बुधवार से क्रमिक अनशन किया जाएगा।