
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत झोकन बाग में आठ वर्षीय लड़की ने अधेड़ पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में भीड़ ने अधेड़ की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अधेड़ ने मासूम की मां पर पैसे के लेन-देन पर झूठा फंसाने का आरोप। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकन बाग सिविल लाइंस में पुरानी स्टेट बैंक के पीछे आज दोपहर उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक महिला और उसकी सात वर्षीय पुत्री ने अपने मालिक पर पुत्री से गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे लोगों ने अधेड़ की जम कर मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मासूम बालिका के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग के घर खाना बनाती है पीड़िता की मां : पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आसापाल राय (76) के घर में खाना बनाती है. उसके साथ उसकी बेटी (7) भी रहती है। शुक्रवार को आसापाल ने आटा खत्म होने की बात कहकर बाजार भेज दिया। इस बीच वह बेटी को कमरे में ले जाकर गंदी हरकत करने लगा। आटा लेकर घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाया तो बेटी डरी सहमी सी खड़ी थी। बेटी ने मुझे देखा तो कहा कि अंकल मां को बता दूं।
मां के सामने बेटी को धमकाया : इस पर मेरे सामने ही आसापाल ने बेटी को चांटा और आंखे दिखाते हुए धमका दिया। रोटी बनाते समय बेटी के साथ गलत होने की आशंका महसूस हुई। बेटी से पूछा तो उसने कुछ भी नहीं बताया। घर जाते समय बेटी को कुछ दिलाने का लालच दिया तो उसने जो बताया सुनकर दंग रह गई। उसके आने की आवाज सुनकर आरोपी ने कुछ भी बताने पर पिटाई करने की बात कही। नाबालिग ने मां को बताया कि अंकल दो दिन से ऐसी हरकत कर रहे थे।
इस मामले में अधेड़ ने बताया कि पीड़ित बालिका की मां उसके घर खाना बनाने का कार्य करती है और वह उससे रुपए उधार लिए हुए है। कई बार कई समान भी उसकी मां ने उससे बाजार से मंगवा लिया। उसका कहना है कि आज उसकी मां से रुपए मांगे गए तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए अपने लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई कराई।
सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है गुणदोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।