– नव निर्वाचित पार्षद, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व पिछड़े समाजों के अध्यक्ष, महामंत्री सम्मानित

झांसी। दीनदयाल सभागार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा एवं दलित वर्ग को उचित सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा एवं सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्षों से लंबित ओबीसी वर्ग के कल्याण हेतु किए कार्यों व ऐतिहासिक निर्णयों के लिए भारतीय पिछड़ा वर्ग समाज ह्रदय से आभार व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री अपने प्रथम कार्यकाल से ही ओबीसी समाज के उत्थान व शासन में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा 27 ओबीसी समाज के नेताओं को प्रतिनिधित्व देकर समाज को सम्मान दिया। मोदी सरकार कि गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अन्य वितरण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, मुद्रा लोन तथा अन्य दर्जनों योजनाओं से ओबीसी समाज को सीधा लाभ मिल रहा है। यह वर्ग प्रधानमंत्री का सदैव आभारी रहेगा और मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा है।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित सभी अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता का स्वागत पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू एवं सतीश कुशवाहा महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म संप्रदाय का सम्मान करती है, किसी भी जाति से भेदभाव नहीं करती लेकिन यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि जनता भी जाति वाद से ऊपर उठकर सोचने लगी है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पर जनता भरोसा कर लगभग सभी राज्य में भाजपा को चुना। पिछड़ा वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी अच्छे निर्णय ले रही है। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा 27 ओबीसी समाज के नेताओं को प्रतिनिधि देकर समाज को सम्मान दिया है ओबीसी समाज भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। आशा है प्रधानमंत्री द्वारा जो ओबीसी समाज के लिए निर्णय लिए गए हैं वह निर्णय इस देश के लिए अच्छे परिणाम सामने लाएंगे। उप्र में भाजपा 325 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाएगी। हरगोविंद कुशवाहा ने कहा शिक्षा किसी समाज को सशक्त बनाने का सबल साधन है और मोदी जी इस वर्ग को शिक्षा से संपन्न कर आगे बढ़ा देखना चाहते हैं इसी अभूतपूर्व पहल में केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूलों में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 27% आरक्षण का प्रावधान किया गया है ताकि वह भी पढ़ लिख कर सामान्य वर्ग के छात्रों की तुलना में स्वयं, को सक्षम सिद्ध कर सकें। विधायक रवि शर्मा ने कहा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभाओं के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग का काफी योगदान रहेगा इसी संकल्प के साथ मोदी जी द्वारा इस वर्ग के लिए किए गए कार्य को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे। मोदी जी ने ओबीसी समाज को बहुत कुछ दिया है ताकि यह समाज भी आगे बढ़ सके और 2022 के चुनाव में मोदी जी और योगी जी के अच्छे व जनहित के कार्य हमारी प्रदेश में सरकार अवश्य बनाएंगे।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित पार्षदों, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों का भी सम्मान किया गया। पिछड़े वर्ग के सभी समाजों के अध्यक्ष महामंत्रीयों को सम्मानित किया गया ! मंच पर प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा रमाशंकर साहू, विधायक राजीव सिंह पारीछा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, अशोक राजपूत, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश साहू, मोहन सिंह यादव, संतोष सोनी ,महानगर अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सतीश कुशवाहा रहे! कार्यक्रम में प्रदीप सरावगी, बंटी जैन ,अमित साहू ,रंजीत साहू, राजकांतेश वर्मा ,सतीश कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा ,मिथिलेश साहू , रोहित साहू, पार्षद प्रियंका साहू, छत्रपाल राजपूत ,जीतू शिवहरे, राम जी रामायणी ,भरत कुशवाहा ,लखन कुशवाह, किशोरी रैकवार ,बंटी सोनी ,राजू साहू, नरेश राजपूत ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रमिला झा, शैलेंद्र प्रताप सिंह ,अंकुर दिक्षित, प्रियांशु डे ,सौरव मिश्रा, राहुल तिवारी, कमलेश परिहार ,जितेंद्र तोमर ,अभिषेक जैन ,गिरजा तिवारी ,नीता अवस्थी ,नीलम सक्रिया, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रभान राय ने व आभार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू ने व्यक्त किया!