आरपीएफ ने बमुश्किल काबू में किया

झांसी। रेलवे स्टेशन के सामने एनसीआरईएस के मण्डलीय कार्यालय में अर्ध विछिप्त ने उपद्रव कर परिसर में लगा ध्वज का पोल उखाड़ कर एक कार व एक्टिवा को क्षतिग्रस्त कर चैनल तोड़ने का प्रयास किया। आरपीएफ बमुश्किल उसे काबू में कर पोस्ट पर ले गई।

शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे एक अर्ध विछिप्त ने स्टेशन के निकट कोर्ट के टीनशैड को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह एनसीआरईएस के मण्डलीय कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गया। वहां उसने ध्वज का पोल उखाड़ कर वहां खड़ी मेल लोको पायलट रिछारिया की कार व टीसी राजीव अरोड़ा की एक्टिवा क्षतिग्रस्त कर दी। इतना ही नहीं उसने कार्यालय का चैनल उखाड़ने की कोशिश की। इसकी सूचना मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने आरपीएफ को दी। इस पर आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर बमुश्किल उस सिरफिरे को काबू में किया। इसके कारण बड़ी घटना बच गई।